बोले इमरान- भारतीय खुद्दार कौम, कोई नहीं दिखा सकता आंख; मरियम ने कहा- इतना पसंद है तो वहीं जाओ
Posted On April 9, 2022
सत्ता संग्राम से जूझ रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर से भारत की तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि भारतीय एक खुद्दार कौम (बहुत ही सम्मानित लोग) है। आज कोई भी सुपरपावर उन्हें आंख नहीं दिखा सकती है।
हालांकि, खान ने यह भी बताया कि वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की विचारधारा और कश्मीर में जो कुछ भी हो रहा है, उसकी वजह से निराश हैं। पीएम ने कहा- मुझे यह बात परेशान करती है कि हमारे उनसे (भारत से) अच्छे ताल्लुकात नहीं है।
Reference-www.jansatta.com