Nepal Petrol and Diesel price increase 10 rupees per litre know about indian rates – नेपालः 10 रुपये की बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल पहुंचा 170 तो डीजल 154, जानें कैसे अभी भी भारत से कम हैं तेल के दाम
क्रूड ऑयल के बढ़ते दामों के बीच भारत में पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार 38वें दिन जहां कोई वृद्धि नहीं देखी गई है, वहीं नेपाल में पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है। बता दें कि 14 मई को नेपाल ऑयल कॉरपोरेशन (एनओसी) ने जानकारी दी कि डीजल और पेट्रोल की कीमत में एनआरएस 10 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ है।
एनओसी ने बताया कि नई कीमतें आधी रात से प्रभावी है। नेपाल में पेट्रोल की नई कीमत अब 170 एनआरएस प्रति लीटर और डीजल की कीमत 154 एनआरएस प्रति लीटर होगी। बता दें कि नेपाल में पेट्रोल-डीजल के दामों में भले भी वृद्धि हुई हो लेकिन भारत के मुकाबले वहां अब भी तेल के दाम कम हैं।
दरअसल भारत का रुपया नेपाली रुपये से मजबूत है। भारत के एक रुपये के मुकाबले नेपाल में 1.60 नेपाली रुपया होता है। ऐसे में अगर नेपाल में पेट्रोल की कीमत 170 नेपाली रुपया है तो भारतीय करेंसी के हिसाब से 106.55 रुपये हुआ। वहीं नेपाल में डीजल की कीमत 154 नेपाली रुपया है तो भारत के हिसाब से यह 96.52 हुआ। ऐसे में नेपाल में भले ही तेल के दामों में 10 नेपाली रुपये की वृद्धि हुई हो लेकिन करेंसी के हिसाब से भारत के मुकाबले तेल के दाम कम ही हैं।
भारत में तेल के दामों पर गौर करें तो 38 दिन से तेल के दामों में कोई वृद्धि नहीं हुई है। पिछली बार तेल के दामों में 6 अप्रैल को 80 पैसे की वृद्धि हुई थी। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये प्रति लीटर तो वहीं मुंबई में 120.51 रुपये लीटर है। दिल्ली में डीजल की कीमत 96.67 रुपये प्रति लीटर है तो वहीं मुंबई में 104.77 रुपये लीटर बिक रहा है।
कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 115.12 रुपये है और डीजल 99.83 रुपये लीटर है। वहीं, चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 110.85 रुपये प्रति लीटर और डीजल 100.94 रुपये लीटर बिक रहा है। भारत में तेल के दामों स्थिरता को फिर से धक्का लग सकता है। दरअसल क्रूड ऑयल फिर से 110 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया है। जिसके बाद से माना जा रहा है कि इसका असर देश में भी पेट्रोल-डीजल के दामों पर पड़ेगा।
Reference-www.jansatta.com